सनी देओल ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर किया भांगड़ा, गोल्डन टेम्पल भी पहुंचे, नहीं चाहते थे ‘गदर 2’ फिल्म बने!

By: RajeshM Sun, 06 Aug 2023 11:20:39

सनी देओल ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर किया भांगड़ा, गोल्डन टेम्पल भी पहुंचे, नहीं चाहते थे ‘गदर 2’ फिल्म बने!

‘गदर 2’ फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। आजकल फिल्मों का प्रमोशन परंपरा बन गया है और इसके बगैर काम भी नहीं चलता। ऐसे में ‘गदर 2’ की टीम भी कहां पीछे रहने वाली है। फिल्म चलाने का भार या दारोमदार ‘गदर’ की जैसे इस बार भी सनी देओल और अमीषा पटेल पर है। वे प्रमोशन के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। दोनों कलाकार हाल ही राजस्थान की राजधानी जयपुर और जैसलमेर पहुंचे थे।

शनिवार को उन्होंने अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर जवानों के साथ मूवी का प्रमोशन किया और बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में ‘उड़ जा काले कावां’ की धुन पर भांगड़ा भी किया। उनके साथ यह गाना गाने वाले उदित नारायण भी थे। अमीषा नीले सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सनी पीले कुर्ते और जैतून के हरे रंग की पगड़ी के साथ दिखे। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सनी वाहे गुरू का आशीर्वाद लेने अमृतसर के गोल्डन टेम्पल भी पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा की। गौरतलब है कि सनी पंजाब के गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। इससे पहले सनी जैसलमेर में तनोट माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। तब सनी के साथ बीएसएफ के अधिकारी भी दिखाई दिए थे।

sunny deol,gadar 2 film,gadar 2 movie,wagah border,ameesha patel,gadar ek prem katha,tara singh,sakina

सनी देओल का इंटरव्यू हो रहा है वायरल

सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिया। इस इंटरव्यू में सनी ने ‘गदर 2’ को लेकर कई बातें की। हालांकि सनी की एक बात से किसी को भी हैरानगी हो सकती है। सनी ने कहा कि मैं नहीं चाहता था ‘गदर 2’ बने, लेकिन फिल्म की कहानी लिख दी गई और फिल्म भी बन गई। 22 साल बाद वहीं कहानी नए तरीके से आ रही है। ये ऐसी फिल्म है जिसको परिवार के साथ मिलकर देखा जाता है।”

ये भी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की जैसे ही सक्सेसफुल और ब्लॉकबस्टर हिट होगी। ‘तारा सिंह’ एक ऐसा किरदार है, जिसको हर कोई देखना चाहता है। ऐसा ही ‘सकीना’ का किरदार भी है, जो अपने पति से बेहद प्यार करती हैं। दोनों अगल-अलग देशों के किरदार हैं। एक हिंदुस्तान से है तो एक पाकिस्तान से है। इन चीजों से पता चलता है कि फिल्म ये बताती है कि परिवार एक है।

ये भी पढ़े :

# पोषक तत्वों का भंडार हैं दालें, बिना दाल अधूरा लगता है भोजन

# आनन्दमय छुटि्टयों के लिए बेहतरीन पर्यटक स्थल है मालदीव, देखने को मिलते प्राकृतिक व कृत्रिम समुद्र तट

# नोएडा: कंक्रीट के इस जंगल में भी है बहुत कुछ जिसे देखने के लिए खिंचे चले आते हैं पर्यटक

# अमरीश पुरी से तुलना पर ऐसा बोले ‘गदर 2’ के विलेन मनीष वाधवा, ‘द आर्चीज’ में ऐसी दिखेंगी सुहाना-खुशी

# ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ ने इनके साथ की सगाई, रश्मिका ने की गुपचुप शादी...बताया दूल्हे का नाम!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com